कोकरनाग के ऊपरी इलाकों से लापता सेना के एक और कमांडो का शव बरामद

कोकरनाग : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग के ऊपरी इलाकों से सेना के एक और कमांडो का शव बरामद किया गया है। तीन दिन पहले सेना के दो पैरा कमांडो भीषण बर्फीले तूफान के बीच इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान लापता हो गए थे।दूसरे शव की बरामदगी के साथ ही कठिन इलाके और जमा देने वाले तापमान के बावजूद जारी गहन तलाशी अभियान समाप्त हो गया है।

 

कोकरनाग इलाके में आतंकवादियों के एक समूह के इलाके में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद दो दिन पहले अहलान गडोले इलाके में एक अभियान शुरू किया गया था। श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर के मुताबिक 6 और 7 अक्टूबर की दरम्यानी रात को किश्तवाड़ रेंज में इस ऑपरेशनल टीम को दक्षिण कश्मीर के पहाड़ों में भयंकर बर्फ़ीले तूफ़ान और बर्फ़बारी का सामना करना पड़ा। इसी तलाशी अभियान के दौरान विशिष्ट पैरा यूनिट के दो कमांडो मंगलवार को संचार लाइन बंद हो जाने के बाद लापता हो गए थे। कमांडो का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टरों को हवाई टोही में लगाया गया।

 

सेना ने गहन खोज और बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन प्रतिकूल मौसम के बावजूद तलाशी अभियान के दौरान 09 अक्टूबर को दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग के ऊपरी इलाकों में एक पैराट्रूपर का शव हथियार सहित बरामद हुआ। एक अन्य लापता सैनिक की तलाश जारी रखने पर दूसरे जवान का भी शव आज बरामद किया गया है। दूसरे शव की बरामदगी के साथ ही कठिन इलाके और जमा देने वाले तापमान के बावजूद जारी गहन तलाशी अभियान समाप्त हो गया है। सेना के सूत्रों ने बताया कि पार्थिव शरीर को औपचारिक पहचान के बाद सैन्य सम्मान के लिए भेजा जाएगा।——————————————–

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com