शाहीन अफरीदी बने पाकिस्तान के नए वनडे कप्तान, रिज़वान की छुट्टी

नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए मोहम्मद रिज़वान को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया है और तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी को नया कप्तान नियुक्त किया है। यह घोषणा रावलपिंडी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच के पहले दिन के बाद की गई। इस मैच में रिज़वान (33) और अफरीदी (25) दोनों ही खेल रहे हैं।

 

पीसीबी की ओर से जारी बयान में रिज़वान का नाम तक नहीं लिया गया और उनके हटाए जाने की कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई गई। बोर्ड ने सिर्फ इतना कहा कि यह निर्णय इस्लामाबाद में चयन समिति और टीम के व्हाइट-बॉल कोच माइक हेसन के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया।

 

दरअसल, पिछले सप्ताह पीसीबी ने एक बयान में यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा था कि रिज़वान दक्षिण अफ्रीका दौरे की वनडे सीरीज़ में कप्तान बने रहेंगे। इसके बजाय बोर्ड ने बताया था कि हेसन ने पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी से बैठक बुलाकर नया कप्तान चुनने का अनुरोध किया है।

 

सूत्रों के मुताबिक, यह निर्णय सिर्फ कोच की सिफारिश पर नहीं बल्कि बोर्ड के उच्च स्तर पर भी व्यापक समर्थन के साथ लिया गया है।

 

शाहीन अफरीदी इससे पहले जनवरी 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में कप्तान बने थे, लेकिन वह कार्यकाल सफल नहीं रहा। पाकिस्तान को उस सीरीज़ में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था और बाद में उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था। तब बाबर आज़म ने दोबारा टी20 टीम की कमान संभाली थी।

 

पाकिस्तान फिलहाल तीनों प्रारूपों में अलग-अलग कप्तानों की नीति पर कायम है। रिज़वान को पिछले साल वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था। उनके नेतृत्व में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में सीरीज़ जीती थी, लेकिन इस साल प्रदर्शन में गिरावट आई, खासकर घरेलू चैंपियंस ट्रॉफी के पहले दौर में शर्मनाक बाहर होने के बाद।

 

हालांकि रिज़वान का व्यक्तिगत प्रदर्शन संतोषजनक रहा है — वे पाकिस्तान के शीर्ष स्कोररों में शामिल हैं और औसतन 42 के करीब रन बना रहे हैं।

 

वहीं, शाहीन अफरीदी शानदार फॉर्म में हैं। पिछले साल वे पाकिस्तान के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ जीत में उनका अहम योगदान था। 2023 विश्व कप के बाद से किसी भी फुल मेंबर देश का कोई तेज़ गेंदबाज़ उनके 45 विकेटों के आँकड़े के करीब नहीं पहुंचा है।

 

शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान की पहली वनडे सीरीज़ अगले महीने फैसलाबाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ होगी।

 

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com