वर्ल्ड कप से निराशाजनक विदाई के बाद फातिमा सना और चामरी अटापट्टू ने कहा-अगली बार करेंगे मजबूत वापसी

नई दिल्ली : कोलंबो में लगातार बारिश ने पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों टीमों की आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की मुहिम का निराशाजनक अंत कर दिया। अंतिम ग्रुप मैच में सिर्फ 4.2 ओवर ही खेला जा सका, जिसके बाद मैच रद्द कर दिया गया। पाकिस्तान ने 18 रन बिना किसी नुकसान के बनाए थे जब बारिश ने फिर से खेल रोक दिया।

 

इस परिणाम के साथ पाकिस्तान बिना किसी जीत के टूर्नामेंट से बाहर हुआ, जबकि श्रीलंका पांचवें स्थान पर रहा।

 

मैच के बाद दोनों कप्तानों – पाकिस्तान की फातिमा सना और श्रीलंका की चामरी अटापट्टू – ने निराशा के बीच भी भविष्य के लिए सकारात्मक रुख दिखाया।

 

फातिमा सना ने कहा, “हमारी गेंदबाज़ी और फील्डिंग बहुत अच्छी रही, लेकिन बल्लेबाज़ी में हम कमी महसूस कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ हम बहुत करीब पहुंचे, मगर फिनिश नहीं कर सके। बतौर कप्तान, इन मैचों से मुझे आत्मविश्वास मिला है। मौसम हमारे पक्ष में नहीं था, लेकिन हमने इस वर्ल्ड कप से बहुत कुछ सीखा।”

 

उन्होंने आगे कहा, “हमने हाल में बहुत कम क्रिकेट खेला है, इसलिए ज़रूरी है कि वर्ल्ड कप्स के बीच हमें और मैच खेलने को मिलें। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप है, उम्मीद है हम बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे। एक युवा कप्तान के रूप में मैं खुद पर और अपनी टीम पर भरोसा रखती हूं कि अगली बार हम और मज़बूत टीम बनकर लौटेंगे।”

 

वहीं, श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू ने भी बारिश से प्रभावित टूर्नामेंट पर अफसोस जताया, लेकिन अपनी टीम की प्रगति पर संतोष जताया। उन्होंने कहा, “इस वर्ल्ड कप के लिए हमारी उम्मीदें बहुत ऊंची थीं, लेकिन शुरुआती मैचों में गलतियों का असर पड़ा। फिर भी हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है। हम घरेलू क्रिकेट में लगातार खेल रहे हैं, जिससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ रहा है।”

 

उन्होंने कहा, “पिछले 12 महीनों में हमने दक्षिण अफ्रीका, भारत और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों को हराया है, और इंग्लैंड को भी टी20 में मात दी है। हमें बस लंबे प्रारूप में अपने नेचुरल गेम पर टिके रहना होगा। हम टॉप चार टीमों के बहुत करीब हैं, बस थोड़ा सुधार की जरूरत है।”

 

दोनों कप्तानों के बयानों से साफ है कि बारिश ने भले ही उनके मौजूदा अभियान को अधूरा छोड़ दिया हो, लेकिन भविष्य के लिए उनका आत्मविश्वास और विश्वास पहले से कहीं अधिक मजबूत है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com