हाइलो ओपन सुपर 500: भारतीय शटलरों को मिला कठिन ड्रॉ, पहले राउंड में होंगे कड़े मुकाबले

सारब्रुकेन (जर्मनी) : 4,75,000 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि वाले हाइलो ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय शटलरों को मुश्किल ड्रॉ का सामना करना पड़ेगा।

 

मंगलवार से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ी भी चुनौती पेश करेंगे, लेकिन पहले दौर से ही उन्हें कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।

 

पुरुष एकल वर्ग में 2021 विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन, जिन्होंने हाल ही में हांगकांग ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी, का मुकाबला फ्रांस के पांचवीं वरीयता प्राप्त क्रिस्टो पोपोव से होगा। वहीं यूएस ओपन चैंपियन आयुष शेट्टी का सामना डेनमार्क के विक्टर लाई से होगा।

 

पूर्व विश्व नंबर-1 किदांबी श्रीकांत, जिन्होंने इस साल मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में जगह बनाई थी, को पहले ही दौर में हमवतन किरण जॉर्ज से भिड़ना होगा। इसके अलावा एस. शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम का सामना मलेशिया के लियोंग जुन हाओ से होगा, जबकि थरुण मानेपल्ली, जो हाल ही में मकाऊ ओपन सुपर 300 के सेमीफाइनल में पहुंचे थे, दूसरे वरीय इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेंगे।

 

महिला एकल वर्ग में अन्मोल खर्ब, जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में आर्कटिक ओपन सुपर 500 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, का सामना डेनमार्क की जूली डावाल जैकबसेन से होगा। वहीं युवा शटलर उन्नति हुड्डा, जो 2022 ओडिशा मास्टर्स और 2023 अबू धाबी मास्टर्स की विजेता हैं, का सामना ब्राजील की जूलियाना वियाना विएरा से होगा।

 

अनुपमा उपाध्याय की भिड़ंत यूक्रेन की पोलिना बुह्रोवा से होगी, जबकि रक्षिता श्री सन्तोष रामराज को स्पेन की क्लारा अजुरमेंदी से टकराना है। श्रीयांशी वलीशेट्टी, जिन्होंने हाल ही में अल ऐन मास्टर्स सुपर 100 खिताब जीता था, को पहले ही दौर में तीसरी वरीयता प्राप्त डेनमार्क की लाइन होजमार्क कैर्सफेल्ट से चुनौती मिलेगी।

 

इसके अलावा आकर्षी कश्यप की शुरुआत तुर्की की नेस्लिहान अरिन के खिलाफ होगी, जबकि तान्या हेमंत को चीनी ताइपे की चौथी वरीय लिन सिआंग टी से भिड़ना होगा।

 

पुरुष युगल वर्ग में प्रुथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और साई प्रथीक के. की भारतीय जोड़ी का मुकाबला फ्रांस के क्रिस्टो और टोमा जूनियर पोपोव की जोड़ी से होगा।

 

वहीं मिक्स्ड डबल्स में रोहन कपूर और रुथविका शिवानी गड्डे को पहले दौर में कनाडा के जोनाथन बिंग त्सान लाई और क्रिस्टल लाई की जोड़ी से भिड़ना है।

 

कुल मिलाकर, भारतीय दल को टूर्नामेंट की शुरुआत से ही कठिन मुकाबलों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन अच्छे प्रदर्शन से वे खिताब की दौड़ में बने रहने की उम्मीद रखेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com