आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में मंधाना शीर्ष पर बरकरार, हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग

नई दिल्ली : भारत की उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने एक बार फिर आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाज़ रैंकिंग में अपना दबदबा कायम रखा है। न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मंधाना ने 828 अंकों के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हासिल किये।

 

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 109 रन की शानदार पारी और बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 34 रन की बदौलत मंधाना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, ऑस्ट्रेलिया की एश गार्डनर (731 अंक) पर लगभग 100 अंकों की बढ़त बना ली है। गार्डनर ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर छह स्थान की छलांग लगाई और दूसरे स्थान पर पहुंची हैं। स्मृति मंधाना हाल के महीनों में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने सितंबर, 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में उम्दा प्रदर्शन करते हुए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का ख़िताब भी जीता था।

 

दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 90 और 31 रन की पारियों की बदौलत दो स्थान की छलांग लगाकर शीर्ष तीन में जगह बना ली है। वहीं, इंग्लैंड की एमी जोन्स चार स्थान ऊपर उठकर नौवें स्थान (656 अंक) पर पहुंची हैं। ऑस्ट्रेलिया की एनेबल सदरलैंड ने सबसे बड़ी छलांग लगाई, वह 16 स्थान ऊपर उठकर 16वें स्थान (613 अंक) पर पहुंच गई हैं।

 

भारत की युवा खिलाड़ी प्रतिका रावल भी शानदार प्रदर्शन के दम पर पहली बार शीर्ष 30 में पहुंची हैं। चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के बावजूद उन्होंने 27वां स्थान (564 अंक) हासिल किया, जो उनके निरंतर प्रदर्शन को दर्शाता है।

 

गेंदबाज़ी रैंकिंग में भी हुआ बड़ा बदलाव

 

टूर्नामेंट में स्पिन गेंदबाज़ों का बोलबाला रहा। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 747 अंकों के साथ अब भी नंबर 1 गेंदबाज़ बनी हुई हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट लेकर पांच स्थान की छलांग लगाई और दूसरे स्थान (698 अंक) पर पहुंचीं।

 

उनकी साथी खिलाड़ी एश गार्डनर एक स्थान नीचे खिसककर तीसरे स्थान (689 अंक) पर आ गई हैं। पाकिस्तान की नाशरा संधू और दक्षिण अफ्रीका की नोनकुलुलेको म्लाबा संयुक्त रूप से 10वें स्थान (610 अंक) पर हैं।

 

तेज़ गेंदबाज़ों में मरिज़ाने कैप और एनेबल सदरलैंड ने भी एक-एक स्थान की बढ़त हासिल कर क्रमशः चौथे और सातवें स्थान पर जगह बनाई। इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर लिंसी स्मिथ इस हफ्ते की सबसे बड़ी मूवर रहीं, जिन्होंने 24 स्थान की छलांग लगाकर 36वें स्थान (444 अंक) पर पहुंचीं।

 

ऑलराउंडर रैंकिंग

 

गार्डनर ने अपने शानदार प्रदर्शन से ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर 1 (503 अंक) का स्थान बरकरार रखा है। उनके पीछे अब दक्षिण अफ्रीका की मरिज़ाने कैप (422 अंक) दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने वेस्ट इंडीज़ की हेली मैथ्यूज़ को पीछे छोड़ा है। ऑस्ट्रेलिया की एनेबल सदरलैंड चौथे स्थान पर पहुंचीं, जबकि अलाना किंग भी शीर्ष 10 ऑलराउंडर्स में शामिल हो गई हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com