सोमवार से दो दिवसीय केरल दौरे पर रहेंगे सी.पी. राधाकृष्णन

नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति सीपी. राधाकृष्णन 3 से 4 नवम्बर तक दो दिवसीय केरल दौरे पर रहेंगे। यह उनके पदभार ग्रहण करने के बाद का पहला केरल दौरा होगा।

 

शनिवार को उपराष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार

 

3 नवम्बर 2025 को उपराष्ट्रपति कोल्लम स्थित फातिमा माता नेशनल कॉलेज के हीरक जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह कॉलेज अपने 75 वर्ष की शैक्षणिक उत्कृष्टता का उत्सव मना रहा है। इसी दिन वे फेडरेशन ऑफ इंडियन कॉयर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन्स के सदस्यों के साथ भी संवाद करेंगे। यह संगठन देशभर के सभी कॉयर निर्यातक संघों का प्रतिनिधित्व करता है।

 

4 नवम्बर को उपराष्ट्रपति त्रिवेन्द्रम स्थित श्री चित्रा तिरुनाल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी का दौरा करेंगे। यह संस्थान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के अंतर्गत एक राष्ट्रीय महत्त्व का संस्थान है, जो उच्च गुणवत्ता वाली रोगी देखभाल, औद्योगिक महत्त्व की तकनीकी विकास, तथा सामाजिक प्रासंगिकता वाले स्वास्थ्य अनुसंधान पर केंद्रित है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com