बंगाल के राज्यपाल केरल में ‘मलयाला रत्न’ साहित्यिक सम्मान से सम्मानित

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को मलयालम साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रतिष्ठित ‘मलयाला रत्न’ सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान उनकी पुस्तक ‘मिथ एंड साइंस-ओरु पुनरवायण’ के लिए प्रदान किया गया, जिसे ‘बुक ऑफ द ईयर’ भी चुना गया है। यह जानकारी सोमवार को राजभवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गई।

 

यह सम्मान उन्हें कोच्चि में आयोजित 10 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव के दौरान प्रदान किया गया। महोत्सव के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री केवी थॉमस ने की। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राज्यपाल बोस द्वारा लिखित 14 पुस्तकों का विमोचन किया और उन्हें औपचारिक रूप से कोच्चि नगर निगम के मेयर एम अनिल कुमार को सौंपी।

 

राज्यपाल ने सम्मान प्राप्त करने के बाद कहा, “मैं यह पुरस्कार केरल के लोगों और दुनिया भर के उन पाठकों को समर्पित करता हूं जिन्होंने हमेशा मुझे प्रेरित किया है।”

 

राजनीति, प्रशासन और साहित्य तीनों क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले राज्यपाल बोस को मिला यह सम्मान उनके बहुआयामी योगदान की बड़ी सराहना माना जा रहा है।——- — –

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com