देहरादून : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज नैनीताल स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। समारोह में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के 89 विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए जाएंगे। वो बाबा नीब करौरी के दर्शन भी करेंगी। उनके तीन दिवसीय उत्तराखंड भ्रमण का आज अंतिम दिन है। इसके बाद राष्ट्रपति नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी।
इससे पहले राष्ट्रपति मुर्मु ने कल राजभवन नैनीताल के वर्चुअल टूर का लोकार्पण करते हुए कहा कि उत्तराखंड अपने गठन से अब तक निरंतर विकास, प्रगति और समृद्धि की दिशा में अग्रसर है। राजभवन की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने कहा कि यह वर्चुअल टूर लोगों को राजभवन की स्थापत्य कला, प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक महत्व से परिचित कराएगा। इसे राजभवन की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। इस अवसर पर राजभवन नैनीताल पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसमें उसकी गौरवशाली विरासत और स्थापत्य सौंदर्य को दर्शाया गया
।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal