‘बॉर्डर 2’ से वरुण धवन का फर्स्ट लुक आया सामने

देशभक्ति की भावना से लबरेज ‘बॉर्डर’ जब 1997 में आई थी, तो उसने हर भारतीय के दिल में देश के लिए गर्व और भावनाओं की लहर जगा दी थी। अब उसी गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाने के लिए ‘बॉर्डर 2′ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। सनी देओल की वापसी के बाद अब फिल्म से वरुण धवन का पहला लुक सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

 

वरुण धवन का जोश भरा लुकजारी पोस्टर में वरुण धवन सेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं। गंभीर चेहरे के साथ हाथ में हथियार थामे उनका फौजी अवतार दर्शकों को रोमांचित कर रहा है। इस बार वरुण सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक सैनिक के साहस, जज्बे और जंग के जुनून को जीते दिखाई देंगे। सोशल मीडिया पर उनके इस पोस्टर को लेकर जबरदस्त चर्चा है और फैन्स फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

फिल्म में कई कलाकार’बॉर्डर 2’ में सनी देओल और वरुण धवन के साथ दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को भूषण कुमार और जे.पी. दत्ता ने मिलकर प्रोड्यूस किया है, जबकि निर्देशन की कमान ‘केसरी’ फेम अनुराग सिंह ने संभाली है। देशभक्ति के रंग में डूबी यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस वीकेंड पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जे.पी. दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने इसकी कहानी लिखी है। बॉर्डर को जे.पी. दत्ता ने ही निर्देशित किया था, जिसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकारों ने यादगार प्रदर्शन दिया

था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com