पीयूष गोयल के दौरे पर भारत-न्यूजीलैंड के बीच एफटीए वार्ता का चौथा दौर खत्‍म

रोटोरुआ : भारत और न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए चौथे दौर की बातचीत पूरी कर ली है। दोनों देशों ने वार्ता के शीघ्र समापन की दिशा में काम करने पर सहमति व्यक्त की। ऑकलैंड और रोटोरूआ की यात्रा के दौरान गोयल ने न्यूजीलैंड के कई प्रमुख व्यापारिक नेताओं से भी बातचीत की।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने न्यूजीलैंड दौरे के समापन के बाद कहा कि भारत और न्यूजीलैंड बढ़ते रणनीतिक और आर्थिक अभिसरण के अनुरूप एक संतुलित, व्यापक और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को शीघ्रता से संपन्न करने की दिशा में काम करने के लिए तत्पर हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच एफटीए वार्ता का चौथा दौर वस्तु बाजार पहुंच, सेवाओं, आर्थिक एवं तकनीकी सहयोग और निवेश के अवसरों पर केंद्रित था। उन्‍होंने कहा कि अपने मित्र और समकक्ष टॉड मैक्ले के साथ बैठक के साथ न्यूजीलैंड की अपनी सफल यात्रा का समापन किया।

पीयूष गोयल ने यात्रा के दौरान भारत और न्यूज़ीलैंड दोनों देशों के व्यापारिक नेताओं के साथ बैठकें कीं और कई कार्यक्रमों में भाग लिया, जो हमारे देशों के बीच मजबूत जन-जन और सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि हम भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच बढ़ते रणनीतिक और आर्थिक अभिसरण के अनुरूप, एक संतुलित, व्यापक और पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते के शीघ्र समापन की दिशा में काम करने के लिए तत्पर हैं। ऑकलैंड और रोटोरूआ की अपनी यात्रा के दौरान गोयल ने न्यूजीलैंड के कई प्रमुख व्यापारिक नेताओं से बातचीत की, जिनमें वैलोसिटी की सीईओ कारमेन विसेलिच, स्लंबरजोन के सीईओ रंजय सिक्का, मीट इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथन गाय और पैन पैक के प्रबंध निदेशक टोनी क्लिफोर्ड शामिल थे।

इससे पहले गोयल ने न्यूजीलैंड के कृषि, व्यापार और निवेश मंत्री, टॉड मैक्ले के साथ, बे ऑफ प्लेंटी स्थित ते पुके कीवी फल बाग़ का एक अत्यंत उपयोगी दौरा किया। उन्‍होंने कहा कि कीवी-भारतीय किसानों और उत्पादकों के गर्मजोशी भरे स्वागत और ज्ञानवर्धक दौरे के लिए आभारी हूं। बाग की विविधता, गुणवत्ता, खेती के तरीकों और सतत विकास के प्रयासों पर हमारी एक रोचक चर्चा हुई। साथ ही, उत्पादकता और गुणवत्ता बढ़ाने के प्रयासों के बारे में भी बहुमूल्य जानकारी प्राप्त हुई।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने भी कहा कि पीयूष गोयल ने न्यूजीलैंड के प्रमुख व्यापारिक नेताओं के साथ बातचीत की। केंद्रीय मंत्री ने भारत-न्यूजीलैंड व्यापार मंच ने द्विपक्षीय साझेदारी और आर्थिक अवसरों के विस्तार को प्रदर्शित किया। इस फोरम में भारत-न्यूजीलैंड आर्थिक संबंधों की गहराई को प्रदर्शित करने तथा साझेदारी और सहयोग के नए अवसरों की खोज करने के लिए दोनों देशों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, अग्रणी उद्योग प्रतिनिधियों और प्रमुख व्यावसायिक हितधारकों को एक साथ लाया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com