केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, लखनऊ परिसर में दो दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

लखनऊ: केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, लखनऊ परिसर में दो दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय राष्ट्रीय सम्मेलन “समर्थनारी : समृद्धभारतम्” दिनांक 17 एवं 18 नवम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे से 06 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के मुख्यालय नई दिल्ली, जयपुर परिसर, भोपाल परिसर, एकरसानन्द आदर्श संस्कृत महाविद्यालय मैनपुरी, आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, वृन्दावन, कर्नाटक संस्कृत विश्वविद्यालय आदि से 60 महिला प्राध्यापिकाओं सहित रिसर्च स्कॉलर के अलावा लखनऊ महानगर के भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय, खुनखुन जी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, मुमताज पी.जी. कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज आदि से 150 से अधिक प्राध्यपिकाएं एवं शोधार्थी सम्मेलन में भाग ग्रहण कर रही है। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख विदुषियों व अतिथियों में मनकामेश्वर मन्दिर की महन्त देव्यागिरी, उत्तरप्रदेश सरकार की राज्यमन्त्री उच्च शिक्षाविभाग, रजनी तिवारी, भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. माण्डवी सिंह तथा लखनऊ विश्वविद्यालय की कार्यवाहक कुलपति प्रो. मनुका खन्ना आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com