न्यूजीलैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम घोषित, केमर रोच, केवेम हॉज की वापसी

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज ने दिसंबर में होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए अपनी टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ केमर रोच और ऑलराउंडर केवेम हॉज की वापसी हुई है। दोनों खिलाड़ियों ने आखिरी बार पाकिस्तान के मुल्तान में जनवरी में खेले गए टेस्ट में हिस्सा लिया था।

 

टीम में रोच को शामिल किए जाने से अपेक्षाकृत अनुभवहीन तेज़ आक्रमण को मजबूती मिलेगी। इस आक्रमण में 29 वर्षीय ओजे शील्ड्स भी शामिल हैं, जिन्हें पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। हालांकि, तेज़ गेंदबाज़ शमार जोसेफ और अल्जारी जोसेफ चोटों के कारण इस दौरे से बाहर हैं।

 

बाएं हाथ के स्पिनर खैरी पियरे को टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि हॉज को पुनः मौका दिया गया है।

 

क्रिकेट वेस्टइंडीज के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइल्स बासकॉम्ब ने कहा,“न्यूजीलैंड हमेशा से किसी भी टीम के लिए कठिन स्थान रहा है… एंटीगा में हाल ही में आयोजित हाई-परफॉर्मेंस कैंप को न्यूजीलैंड की परिस्थितियों, खासकर तेज़ गेंदबाज़ी मददगार पिचों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था।”

 

रोच और शील्ड्स समेत कई खिलाड़ियों ने इस दो सप्ताह के कैंप में हिस्सा लिया और वे 20 नवंबर को न्यूजीलैंड में मौजूदा वनडे टीम के साथ जुड़ेंगे। टीम न्यूजीलैंड XI के खिलाफ क्राइस्टचर्च में दो दिवसीय वार्म-अप मैच खेलेगी।

 

यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र का हिस्सा होगी। वेस्टइंडीज अब तक खेले गए अपने सभी पांच टेस्ट मैच हारकर तालिका में सबसे नीचे है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड इस चक्र का अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा।

 

न्यूजीलैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज टेस्ट टीम इस प्रकार है-

 

रोस्टन चेज़ (कप्तान), जोमेल वॉरिकन (उप-कप्तान),एलिक अथनाज़े, जॉन कैंपबेल, तेग नारायण चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रेव्स,

 

केवेम हॉज, शाई होप, टेविन इमलाच, ब्रैंडन किंग, जोहान लेन

 

एंडरसन फिलिप, केमर रोच, जेडन सील्स, ओजे शील्ड्स।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com