नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार सोमवार से शुक्रवार तक हुए कारोबार के बाद लगातार दूसरे सप्ताह मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। शेयर बाजार के साप्ताहिक प्रदर्शन में आई ये तेजी इसलिए भी अहम मानी जा रही है, क्योंकि यूएस-इंडिया ट्रेड डील में हो रही देरी, रुपये की कमजोरी और कमजोर मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई डाटा के कारण घरेलू शेयर बाजार पूरे सप्ताह उतार-चढ़ाव का सामना करता रहा। इस उतार-चढ़ाव के बावजूद शुक्र को खत्म हुए सप्ताह में बीएसई का सेंसेक्स 669.14 अंक यानी 0.79 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त के साथ 85,231.92 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 158.10 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी के साथ 26,068.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के बाद बीएसई का लार्ज कैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। इस इंडेक्स में शामिल भारती एयरटेल, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, आयशर मोटर्स, सीमेंस और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, वोडाफोन आइडिया, हिंदुस्तान जिंक, वेदांता, डीएलएफ, टाटा मोटर्स पेसेंजय व्हीकल्स लिमिटेड (टीएमपीवी) टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
लार्जकैप के विपरीत बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सोमवार से शुक्रवार तक हुए कारोबार के बाद साप्ताहिक आधार पर 1 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, एलटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, जीएमआर एयरपोर्ट्स, पीबी फिनटेक, 360 वन वैम और हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, केंस टेक्नोलॉजी इंडिया, स्टार हेल्थ केयर एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, भारत डायनामिक्स, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, कन्साई नैरोलैक पेंट्स और ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
इसी तरह 17 से 21 नवंबर तक के कारोबारी सप्ताह के बाद बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर दो प्रतिशत की गिरावट का शिकार हो गया। इस इंडेक्स में शामिल एस्टेक लाइफ साइंसेज, 5 पैसा कैपिटल, नारायण हृदयालय, वीएल ई-गवर्नेंस एंड आईटी सॉल्यूशंस, श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन और वीएएयस फाइनेंस के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, जय बालाजी इंडस्ट्रीज, डेक्कन सीमेंट्स, आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, स्पेक्ट्रम इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज, वैबसोल एनर्जी सिस्टम और फिशर मेडिकल वेंचर्स के शेयर 15 से 30 प्रतिशत तक की साप्ताहिक गिरावट के साथ टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
पिछले सप्ताह के कारोबार में सेक्टोरल परफॉर्मेंस की बात करें, तो निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी का ऑटोमोबाइल इंडेक्स 1 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी हासिल करने में सफल रहा। इसके अलावा निफ्टी का बैंक इंडेक्स भी साप्ताहिक आधार पर 0.60 प्रतिशत उछल कर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स पिछले सप्ताह के कारोबार में 3.70 प्रतिशत की गिरावट का शिकार हो गया। इसी तरह निफ्टी का मेटल इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 3.30 प्रतिशत टूट गया, जबकि निफ्टी का मीडिया इंडेक्स पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद 2.40 प्रतिशत की कमजोरी के साथ
बंद हुआ।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal