रामनाथपुरम : सड़क किनारे खड़े अयप्प भक्तों की कार से तेज रफ्तार से आ रही दूसरी कार टकराने से 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल 7 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम क्षेत्र के 5 अयप्प भक्त कार में रामेश्वरम जा रहे थे। आज सुबह वे रैमनाथपुरम जिले के समुद्र तटीय सड़क कुम्बिडुमदुरई के पास सड़क किनारे अपनी कार खड़ी कर रहे थे कि तेज रफ्तार से आ रही डीएमके नगर मंडल अध्यक्ष की कार ने सड़क किनारे खड़ी आंध्र प्रदेश के पंजीकरण नंबर वाली कार को टक्कर मार दी।
इस हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने घायल 7 लोगों को रामनाथपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal