पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद का मुद्दा सोची-समझी रणनीति का हिस्सा: गिरिराज

नई दिल्ली : केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद का मुद्दा एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है।

 

संसद भवन परिसर में सोमवार को गिरिराज सिंह ने मीडिया के एक सवाल पर यह बात कही। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा ‘बाबरी मस्जिद’ की नींव रखने के सवाल पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा, “यह सारा खेल हुमायूं कबीर ने नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने करवाया है। वह जानबूझकर बंगाल की धरती पर हिंदू-मुसलमान के नाम पर विवाद पैदा कर रही हैं। यह बाबरी मस्जिद का मुद्दा एक सोची-समझी रणनीति के तहत लाया गया है।”

 

उन्होंने चेतावनी दी कि इस काम के लिए ममता बनर्जी को केवल बंगाल में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में विरोध का सामना करना पड़ेगा और इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी।

 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ‘वंदे मातरम’ गीत देश को ‘एकता के सूत्र में’ बाँधने वाला एक शक्तिशाली प्रतीक है। यह स्वतंत्रता सेनानियों के लिए एक नारा और प्रेरणा स्रोत है। अगर लोकतंत्र के मंदिर (संसद) में ‘वंदे मातरम’ पर बात नहीं होगी, तो फिर कहां होगी? कुछ लोग ‘वंदे मातरम’ को नहीं, बल्कि ‘बाबरी मस्जिद’ को मानते हैं।

 

 

 

उन्होंने कहा कि ‘वंदे मातरम’ 150 साल पुराना आज़ादी का गीत है और यह भारत की विरासत है। इसलिए इस पर खुलकर बात होनी चाहिए।

 

———

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com