लोकसभा में फिर उठी झांसी में एयरपोर्ट की मांग

झांसी : झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा ने शीतकालीन सत्र के दौरान एक बार फिर झांसी एयरपोर्ट निर्माण की मांग को पूरी दृढ़ता से सदन में उठाया। वह इससे पहले कई बार झांसी में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर सरकार से आग्रह कर चुके हैं। सांसद अनुराग शर्मा ने विकसित भारत के साथ-साथ विकसित बुंदेलखंड के निर्माण में एयरपोर्ट को एक अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए कहा कि झांसी सहित उत्तर प्रदेश में आने वाले सम्पूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र में किसी भी स्थान पर एयरपोर्ट न होने से आमजन को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

 

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा बुंदेलखंड में औद्योगिक विकास के लिए बड़े-बड़े प्रोजेक्ट स्थापित किए जा रहे हैं। ऐसे में एक सुदृढ़ एयर कनेक्टिविटी अत्यंत आवश्यक है। एयरपोर्ट बनने से क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी तथा पर्यटन, व्यापार, निवेश व रोजगार के बड़े अवसर सृजित होंगे।

 

सांसद ने सरकार से आग्रह किया कि एयरपोर्ट निर्माण से संबंधित सभी लंबित प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि झांसी एयरपोर्ट निर्माण का मार्ग जल्द से जल्द प्रशस्त हो सके और बुंदेलखंड के विकास की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम आगे बढ़ सके।

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com