पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी कराची में 5.2 तीव्रता का भूकंप

कराची : पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी कराची और आसपास का इलाका सोमवार देररात भूकंप से हिल गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई। भूकंप के झटके कराची के अलग-अलग हिस्सों में महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से चुंदरीगर रोड, सदर, क्लिफ्टन, टीपू सुल्तान रोड, पहलवान गोठ और बहरिया टाउन में हड़कंप मच गया।

 

दुनिया न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए और पवित्र कुरान की आयतें पढ़ने लगे। भूकंप की वजह से कराची के किसी भी हिस्से से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

 

राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र (इस्लामाबाद) के अनुसार, भूकंप का केंद्र कराची से 87 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 12 किलोमीटर की गहराई पर रहा। इससे पहले, बलूचिस्तान प्रांत में सिबी और उसके आसपास के इलाकों में रिक्टर स्केल पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आ चुका है। भूकंप का केंद्र सिबी से 53 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 11 किलोमीटर की गहराई पर था।

 

उल्लेखनीय है कि अरब सागर के तट पर स्थित कराची पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर है। यह पाकिस्तान का प्रमुख औद्योगिक और वित्तीय केंद्र होने के साथ-साथ मुख्य बंदरगाह भी है ।इसे पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कहा जाता है। भारत के विभाजन के बाद1947 से 1959 तक पाकिस्तान की राजधानी कराची रही। बाद में राजधानी को इस्लामाबाद स्थानांतरित कर दिया गया।

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com