गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी क्रूज पर ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत असम के 25 होनहार विद्यार्थियों से बातचीत की। यह अनोखी जगह प्रधानमंत्री के छात्रों के साथ सालाना परीक्षा से पहले होने वाली बातचीत के पारंपरिक जगहों से अलग थी।
बातचीत के बाद, मोदी गुवाहाटी के पश्चिम बोरागांव में शहीद स्मारक क्षेत्र में असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए रवाना हुए। इसके बाद वह डिब्रूगढ़ जिले के नामरूप जाएंगे, जहां वह 12.7 लाख मीट्रिक टन क्षमता वाले फर्टिलाइजर प्लांट की आधारशिला रखेंगे। यह प्रोजेक्ट क्षेत्र में फर्टिलाइजर उत्पादन को मजबूत करने और कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है।
यह दौरा मोदी द्वारा 20 दिसंबर को गुवाहाटी में लोकप्रिया गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के एक दिन बाद हो रहा है। समारोह के दौरान, उन्होंने टर्मिनल कॉम्प्लेक्स के प्रवेश द्वार पर भारत रत्न लोकप्रिया गोपीनाथ बोरदोलोई, असम के पहले मुख्यमंत्री की प्रतिमा का अनावरण किया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal