बेंगलुरु में बनेगा उच्च प्रदर्शन केंद्र, खेल मंत्री मांडविया ने किया वर्चुअली शिलान्यास

नई दिल्ली : केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बुधवार को बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनएसएससी) में अत्याधुनिक उच्च प्रदर्शन केंद्र (एचपीसी) के शिलान्यास समारोह का वर्चुअल माध्‍यम से उद्घाटन किया। प्रस्तावित उच्‍च प्रदर्शन केन्‍द्र की कुल परियोजना लागत 75 करोड़ रुपये है।

 

खेल मंत्रालय ने बताया कि इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के 60 करोड़ रुपये के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्‍व सहयोग से विकसित किया जाएगा। यह एक ही स्‍थान पर एकीकृत, विश्व स्तरीय खेल विज्ञान और सहायक सुविधाएं प्रदान कर भारत में श्रेष्‍ठ एथलीट तैयार करने के परितंत्र में अहम योगदान देगा। निर्माण पूरा होने पर, उच्‍च प्रदर्शन केन्‍द्र में खेल चिकित्सा, शक्ति और कंडीशनिंग, पुनर्वास और रिकवरी, बायोमैकेनिक्स, फिजियोलॉजी, मनोविज्ञान, पोषण, प्रदर्शन विश्लेषण और हाइड्रोथेरेपी की उन्नत सुविधाएं होंगी, जो एथलीटों की समग्र, वैज्ञानिक और डेटा-संचालित तैयारी सक्षम बनाएंगी।

 

कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए डॉ. मांडविया ने कहा कि यह केंद्र, खेल स्‍पर्धाओं में भारत के केवल भाग लेने भर के दृष्टिकोण से आगे बढ़ते हुए पोडियम पर पदक हासिल करने वाले खेल राष्ट्र बनने के बदलाव को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में “सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन” का मंत्र भारत के खेल तंत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है।

 

खेल मंत्री ने कहा कि यह उच्च प्रदर्शन केंद्र सुनिश्चित करेगा कि प्रशिक्षण और स्‍वास्‍थ्‍य लाभ विज्ञान और प्रौद्योगिकी द्वारा निर्देशित हों, जिससे हमारे एथलीट उच्चतम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और उच्‍च परिणाम हासिल करने में सक्षम होंगे। डॉ. मांडविया ने साई बेंगलुरु के एनएसएससी की विरासत का भी उल्‍लेख किया, जो देश के प्रमुख खेल केंद्रों में से एक है और विभिन्न विधाओं में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई), राष्ट्रीय कोचिंग शिविर और विशिष्ट एथलीट प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रहा है।

 

प्रस्तावित उच्च प्रदर्शन केंद्र के भारत की प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तैयारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की संभावना है और यह 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने की आकांक्षा सहित वैश्विक खेल शक्ति के रूप में देश के उभरने के दीर्घकालिक दृष्टिकोण के अनुरूप है।

 

आयोजन का आरंभ भारतीय खेल प्राधिकरण सचिव विष्णु कांत तिवारी के स्वागत भाषण से हुआ। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. डी.के. सुनील ने अपने संबोधन में भारत को वैश्विक खेल शक्ति बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में सहयोग देने पर गर्व व्यक्त किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com