हर-हर गंगे के जयकारे के साथ संगम पर शुरू हुआ पौष पूर्णिमा का स्नान, एक माह के कल्पवास का शुभारंभ

प्रयागराज : विश्व प्रसिद्ध प्रयागराज माघ मेला का पौष पूर्णिमा स्नान शुभ मुहूर्त में शनिवार भोर से हर-हर गंगे के जयघोष के साथ स्नान शुरू हो गया। श्रद्धालु पतित पावनी मां गंगा एवं यमुना और अन्त: सलीला के पावन संगम में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। इस शुभ स्नान के साथ ही एक माह तक चलने वाले कल्पवास का शुभारंभ भी हो गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

 

पौष पूर्णिमा के स्नान के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं। भोर होते ही संगम तट पर जयकारों का शोर गूंजने लगा था। कड़ाके की सर्दी मेंं भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। कल्पवासियों ने भी शिविरों में डेरा डाल दिया।

 

माघ मेला प्रभारी ऋषिराज और पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज पांडेय ने बताया कि पतित पावनी मां गंगा, यमुना और अन्त सलीला सरस्वती के पावन तट पर श्रद्धालु शुभमुहूर्त में हर-हर गंगे के साथ आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।

 

श्रद्धालु सभी घाटों पर स्नान कर रहे हैं। स्नानार्थियों की बड़ी संख्या देखी जा रही है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेला क्षेत्र में पुलिस, केंद्रीय बल, जल सुरक्षा, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन एवं तकनीकी इकाइयों की व्यापक एवं बहु-स्तरीय संख्यात्मक तैनाती की गई है। यहां 7 अपर पुलिस अधीक्षक एवं 14 पुलिस उपाधीक्षक पुलिस अधीक्षक, माघ मेला के अधीन कार्यरत हैं। सिविल पुलिस के अंतर्गत 29 निरीक्षक, 221 पुरुष उपनिरीक्षक, 15 महिला उपनिरीक्षक, 1593 पुरुष मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी तथा 136 महिला मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी की तैनाती की गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com