लखनऊ : अरुण कक्कड़ ने बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित लखनऊ जिला वेटरन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के 65 वर्ष के एकल वर्ग के फाइनल में लक्ष्मी कटियार को 21-08, 21-07 से हराकर खिताब अपने नाम किया। पुरुषों के 55 वर्ष वर्ग में जस्टिस एआरमसूदी तथा एमएस बोरा ने अनुज वाश्नेय व अरविन्द यादव को रोमांचक मैच में 18-21, 21-17, 21-18 से हराकर युगल ख्तिाब जीता. महिलाओं के 40 वर्ष के वर्ग में कल्पना सिंह एवं रुची मिश्रा ने सरिता तिवारी एवं एम.टन्डन को हराकर युगल खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि निदेशक खेल डा.आरपी सिंह, जस्टिस एआर मसूदी तथा सतीश गणेशन (आईपीएस)ने पुरस्कार वितरण किये। इस समारोह में यूपी बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष डा.सुधर्मा सिंह सहित कई पदाधिकारी मैजूद थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal