सुजैन खान ने ऋतिक रोशन और सबा आजाद पर लुटाया प्यार, किया खास पोस्ट

अभिनेता ऋतिक रोशन और सुजैन खान भले ही साल 2014 में अलग हो चुके हों, लेकिन दोनों के बीच आज भी दोस्ती और आपसी सम्मान का रिश्ता कायम है। 10 जनवरी को ऋतिक ने अपना 52वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके को लेकर सुजैन खान ने सोशल मीडिया पर एक भावुक और खूबसूरत पोस्ट शेयर किया। सुजैन के इस पोस्ट में खास बात यह रही कि उन्होंने न सिर्फ अपने पूर्व पति ऋतिक के लिए प्यार जताया, बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के लिए भी दिल से शुभकामनाएं दीं। हालांकि, इस खुलेपन और अपनापन भरे अंदाज को लेकर सुजैन को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा।

 

सुजैन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऋतिक रोशन अपने दोनों बेटों के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद और सुजैन के मौजूदा पार्टनर अर्सलान गोनी की झलक भी दिखाई देती है। इस वीडियो के जरिए सुजैन ने एक खुशहाल और परिपक्व रिश्ते की तस्वीर पेश की, जिसे कई फैंस ने सराहा तो कुछ लोगों को यह रास नहीं आया। वीडियो के साथ सुजैन ने कैप्शन में लिखा, “क्योंकि तुम हमेशा हम सबके लिए तारों भरा आसमान रहोगे… हैप्पी बर्थडे रे.. तुम्हें और सबू को खूब प्यार और जिंदगी की बेहतरीन चीजें मिलें… यहां से अनंत तक, हमें परिवार की तरह जुड़े रहना है… हम सभी धन्य हैं और यूनिवर्स हम सबकी रक्षा करेगा।”

 

ऋतिक रोशन और सुजैन खान बचपन के दोस्त रहे हैं, जिनकी प्रेम कहानी दिसंबर 2000 में शादी के बंधन तक पहुंची। हालांकि 14 साल की शादी के बाद दोनों ने साल 2014 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने रिश्तों को सम्मान और समझदारी के साथ निभाने की मिसाल पेश की। तलाक के बाद भी ऋतिक और सुजैन ने बेहतरीन को-पेरेंटिंग का उदाहरण कायम रखा है। वे अक्सर अपने बच्चों के साथ फैमिली इवेंट्स, वेकेशन और अहम मौकों पर एक साथ नजर आते हैं। बच्चों के हर बड़े माइलस्टोन को मिलकर सेलिब्रेट करना उनके परिपक्व रिश्ते को दर्शाता है।

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com