तीसरे वनडे में जीत के लिए न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 338 रन का लक्ष्य

इंदौर : इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए। भारत को मैच जीतने के लिए 338 रनों का लक्ष्य मिला है।

 

न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अर्शदीप सिंह ने पहले ही झटके के रूप में हेनरी निकोल्स को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद हर्षित राणा ने डेवोन कॉनवे को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। कॉनवे सिर्फ 5 रन बना सके। तीसरा झटका विल यंग के रूप में लगा। यंग ने 41 गेंदों में 30 रन बनाए।

 

इसके बाद डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभाला और एक मजबूत साझेदारी की। लगातार दूसरे मैच में डेरिल मिचेल ने शानदार शतक जड़ा। वही फिलिप्स ने भी शतक लगाया। दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया।

 

इस महत्वपूर्ण साझेदारी को अर्शदीप सिंह ने ग्लेन फिलिप्स का विकेट लेकर तोड़ा। फिलिप्स ने 88 गेंदों में 106 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके कुछ ही देर बाद डेरिल मिचेल भी आउट हो गए। मिचेल को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा। मिचेल ने 131 गेंदों में 137 रन की शानदार पारी खेली।

 

निचले क्रम में मिचेल हे ने 2 रन, जैक फॉल्क्स ने 10 रन और क्रिस्टियन क्लार्क ने 11 रन बनाए। माइकल ब्रेसवेल 28 रन बनाकर नाबाद लौटे।

 

भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट झटके। कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को 1-1 सफलता मिली।

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com