भारतीय मिशनों के सहयोग से म्यावड्डी स्कैम सेंटर्स से 228 भारतीय रिहा

बैंकॉक (रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास और चियांग माई स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने थाई सरकार की विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर थाईलैंड के माई सोत से 228 भारतीय नागरिकों को वापस लाने में मदद की है। ये भारतीय नागरिक साइबर अपराध के लिए कुख्यात म्यांमार के म्यावड्डी में स्कैम सेंटर्स के चंगुल में फंसे हुए थे, जिन्हें भारतीय वायु सेना द्वारा संचालित एक विशेष उड़ान से माई सोत के रास्ते भारत वापस लाया गया।

बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा यह भारत सरकार के उन भारतीय नागरिकों की रिहाई और वापसी सुनिश्चित करने के लगातार प्रयासों का हिस्सा है, जिन्हें दक्षिण पूर्व एशिया के अलग-अलग हिस्सों में स्कैम सेंटर्स में काम करने के लिए मजबूर किया जाता है।

दूतावास ने कहा भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए थाईलैंड में वीजा-मुक्त प्रवेश केवल पर्यटन और छोटे व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए है और इसका दुरुपयोग देश में नौकरी करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे विदेशी नियोक्ताओं की साख की पुष्टि करें और विदेशों में नौकरी के प्रस्ताव स्वीकार करने से पहले भर्ती एजेंटों और कंपनियों के पिछले रिकॉर्ड की जांच करें।

सभी भारतीयों की घर वापसी में म्यांमार स्थित भारतीय दूतावास का भी सहयोग रहा, जिसने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से म्यांमार के संबंधित अधिकारियों और संगठनों को भी इस रिहाई के लिए धन्यवाद दिया। दूतावास ने इससे पहले जॉब स्कैम में फंसे भारतीयों की रिहाई के बारे में बताते हुए लिखा जुलाई 2024 से 1985 लोगों को, जबकि अक्टूबर 2025 से अब तक 1093 लोग वापस लाए गए हैं। ऐसी नौकरियों के खिलाफ हमारी पहले से दी गई सलाह को हम फिर से दोहराते हैं।

बता दें कि म्यांमार और थाईलैंड स्थित भारतीय दूतावासों ने पिछले करीब 1 वर्ष के दौरान कई मौकों पर जॉब स्कैम में फंसे भारतीयों को निकालने में अहम भूमिका निभाई है। भारतीय मिशनों की सतर्कता और स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से पिछले साल मार्च महीने से अब तक कुल 1636 भारतीयों की घर वापसी सुनिश्चित हुई है, जिसमें 10 मार्च को 280, 11 मार्च को 267, 6 नवंबर को 270 और 10 नवंबर को 197 नागरिकों की वापसी शामिल है। इसके अलावा 18 नवंबर को 269, 19 नवंबर को 125 और अब 7 जनवरी 2026 को 228 भारतीयों की वतन वापसी हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com