नई दिल्ली : प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और वाम दलों पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस केरल को अपनी नई राजनीतिक रणनीतियों की प्रयोगशाला बना रही है। केरल में कांग्रेस कट्टरपंथी तत्वों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज माओवादियों से भी अधिक वामपंथी और मुस्लिम लीग से भी अधिक सांप्रदायिक रुख अपना चुकी है। पार्टी के पास कोई ठोस विकास एजेंडा नहीं है। इसी कारण देशभर में लोग कांग्रेस को अब ‘एमएमसी’ यानी मुस्लिम लीग–माओवादी कांग्रेस कहने लगे हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी ने राज्य की वामदल की सरकार पर निशाना साधा और कहा कि केरल में भ्रष्टाचार ने विकास को बुरी तरह प्रभावित किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एलडीएफ शासन में बैंकों में जमा लोगों की बचत तक सुरक्षित नहीं रही। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक घोटाले में गरीबों और मध्यम वर्ग की वर्षों की मेहनत की कमाई लूट ली गई।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि भगवान अयप्पा के प्रति पूरे देश की गहरी आस्था है। इसके बावजूद एलडीएफ सरकार ने सबरीमाला मंदिर की परंपराओं को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब मंदिर सेे सोना चोरी होने की खबरें सामने आ रही हैं। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार बनते ही बैंक और मंदिरो से जुड़े आरोपों की पूरी जांच होगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने इसे अपनी गारंटी बताया। बुनियादी ढांचे और रोजगार पर भाजपा की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एलडीएफ और कांग्रेस के कार्यकाल भ्रष्टाचार से भरे रहे। इसके विपरीत भाजपा बुनियादी ढांचे के निर्माण के जरिए रोजगार सृजन के लिए प्रतिबद्ध है।
राज्य सरकार पर केंद्र की योजनाओं में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि एलडीएफ योजनाओं का विरोध कर केरल की प्रगति रोक रही है। पीएम आवास योजना (शहरी) के अगले चरण, नल से जल योजना और पीएम श्री योजना के तहत आधुनिक स्कूलों के क्रियान्वयन में जानबूझकर रुकावटें डाली जा रही हैं, जो गरीब-विरोधी कदम हैं। भाजपा नेता ने एनडीए को विकास और सुशासन का तीसरा विकल्प बताया और कहा कि गठबंधन केरल की राजनीति में विकास और सुशासन को प्राथमिकता देगा। उन्होंने कहा कि एलडीएफ और यूडीएफ दशकों से बारी-बारी सत्ता में रहे हैं और राज्य की मौजूदा समस्याओं के लिए दोनों जिम्मेदार हैं।
तिरुवनंतपुरम की उपेक्षा और भाजपा के यहां निगम चुनावों में परचम लहराने को जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि वर्षों तक एलडीएफ और यूडीएफ ने राजधानी को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा। भाजपा की टीम ने अब विकसित तिरुवनंतपुरम की दिशा में काम शुरू कर दिया है। उन्होंने तिरुवनंतपुरम को मॉडल सिटी बनाने का संकल्प लिया। जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को देते हुए उन्होंने कहा कि यह उनके लिए भावुक क्षण है। लाखों कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत अब रंग ला रही है। उन्होंने सबसे पहले तिरुवनंतपुरम की जनता और सभी समर्थकों के प्रति सम्मानपूर्वक नमन किया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal