कस्टम ब्रोकर्स लाइसेंसिंग की लिखित परीक्षा 17 मार्च को होगी

नई दिल्‍ली : सीमा शुल्क ब्रोकर लाइसेंसिंग की परीक्षा 17 मार्च को होगी। लिखित और कंप्यूटर पर आधारित परीक्षा में बहु विकल्पीय प्रश्न होंगे। इसके प्रश्‍न दो भाषाओं अंग्रेजी और हिंदी में होंगे। परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के पास अंग्रेजी या हिंदी में जवाब देने का विकल्प होगा।

 

वित्त मंत्रालय के अनुसार प्रश्नों की संख्या 150 होगी, जबकि समय अवधि ढाई घंटे (10:30 बजे से 13:00 बजे तक) होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए +3 और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -1 अंक दिए जायेंगे। अधिकतम अंक 450 और अर्हक अंक 270 (60 फीसदी) होने चाहिए। मंत्रालय के मुताबिक लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मौखिक परीक्षा में उपस्थित होना होगा। मौखिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक 60 फीसदी होंगे।

 

किसी भी प्रकार के प्रश्न के लिए वेबसाइट www.cbic.gov.in और www.nacin.gov.in देखने या निकटतम सीमा शुल्क आयुक्तालय/नासिन, पालसमुद्रम से ई-मेल- cblr-nacinpsm[at]gov[dot]in पर संपर्क किया जा सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com