छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 16 प्रेशर आईईडी सहित नक्सल सामग्री बरामद

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के तहत आज

 

(शनिवार) बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में बंदेपारा और नीलमड़गु के मध्य जंगल में नक्सलियों के छिपाकर रखे गए 16 प्रेशर आईईडी बरामद किए गए हैं।

 

बीजापुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार डीआरजी बीजापुर, थाना मद्देड़ और सीआरपीएफ 22वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने मद्देड़ थाना क्षेत्र मेंबंदेपारा व नीलमड़गु के मध्य जंगल में सर्चिंग अभियान के दौरान इन्हें बरामद किया गया है। ये आईईडी बीयर की बोतलों में लगाए गए थे और इन्हें बीडीएस की टीम ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया है। वहीं जमीन के भीतर छुपाकर रखे गए स्टील कंटेनर और प्लास्टिक बाल्टियों से बड़ी मात्रा में विस्फोटक और नक्सल सामग्री बरामद की गई है।

 

बरामद नक्सल सामग्री में 784 जिलेटिन स्टीक (लगभग 100 किलोग्राम), 3 बंडल कार्डेक्स वायर, लगभग 350 मीटर काली वर्दी का कपड़ा, एक किलोग्राम गन पाउडर, 4 वॉकी-टॉकी चार्जर, 4 बैटरी, 2 मोबाइल चार्जर, नक्सली साहित्य, नक्सली वर्दी, पिट्ठू बैग, तेल, साबुन और स्टील कंटेनर जैसी अन्य सामग्री शामिल हैं।

 

पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि सुरक्षाबल क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध प्रभावी और सतत कार्रवाई जारी रखे हुए हैं। नक्सली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। इस बड़ी बरामदगी से नक्सलियों के मंसूबों को बड़ा झटका लगा है, और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिली है।

 

__________________

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com