वॉल्वरहैम्प्टन : लिवरपूल ने प्रीमियर लीग खिताब की तरफ मजबूती से एक और कदम बढ़ाते हुए शुक्रवार की देर रात हुए मुकाबले में वॉल्वरहैम्प्टन को 2-0 से हराया। इस जीत के साथ ही लिवरपूल 48 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। लिवरपूल की इस जीत के नायक रहे मुहम्मद सालाह और वर्जिल वैन डिक। इस मैच में लिवरपूल ने आक्रामक शुरूआत की और मैच के 18वें मिनट में सालाह ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। यह सालाह के इस सत्र का ग्यारहवां गोल था। मैच खत्म होने के 22 मिनट पहले वर्जिल वैन डिक ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया और स्कोर निर्णायक साबित हुआ।
जीत के बाद टीम के मैनेजर जुर्गन क्लोप ने कहा कि इस मुकाबले का पहला गोल काफी शानदार रहा और दूसरे गोल ने हमें जीत दिला दी। परिणाम से मैं काफी खुश हूं। उन्होंने कहा कि हम क्रिसमस की सुबह अभ्यास करेंगे और यह हर दूसरे दिन की तरह है। लीग में 48 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंचना काफी शानदार है। लिवरपूल अपने अगले मुकाबले में तीन जनवरी को मैनचेस्टर सिटी का सामना करेगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal