नई दिल्ली: शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में ऑटो, आईटी, फार्मा शेयरों में तेजी से बाजार में तेजी का माहौल है. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 51.60 अंक यानी 0.15 फीसदी बढ़कर 35,373.98 पर और निफ्टी 2.30 अंक अर्थात 0.02 फीसदी चढ़कर 10,738.45 पर खुला. हैवीवेट आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त से बाजार को समर्थन मिला.
बता दें कि कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है.बाजार में कारोबार के दौरान बैंकिंग शेयरों में कमजोरी दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.10 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 0.42 फीसदी की कमजोरी आई है. बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 26,872.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. उधर , सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन रुपए की कमजोर शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 67.45 के स्तर पर खुला.
उल्लेखनीय है कि आज हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सुबह 10 :46 बजे सेंसेक्स 7 अंकों की गिरावट के साथ 35315 के स्तर पर कारोबार कर रहा है .जबकि निफ़्टी 8 अंकों की गिरावट के साथ 10728 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट रही.बीएसई 7 अंकों की गिरावट के साथ 35315 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई 8 अंकों की गिरावट के साथ 10728 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.