शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट का रुख नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में तेजी भी आई। हालांकि ये तेजी टिकाऊ नहीं हो सकी। थोड़ी ही देर बाद बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण दोनों सूचकांकों ने लाल निशान में गोता लगा दिया। सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.29 प्रतिशत और निफ्टी 0.32 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

 

प्रातः 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टेक महिंद्रा और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 2.11 प्रतिशत से लेकर 0.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, लार्सन एंड टूब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजी, ट्रेंट लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज के शेयर 2.39 प्रतिशत से लेकर 1.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।

 

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,561 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,593 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 968 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 25 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान में और 38 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

 

बीएसई का सेंसेक्स आज 201.15 अंक की मजबूती के साथ 84,079.32 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से कुछ ही देर में ये सूचकांक उछल कर 84,258.03 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक में लाल निशान में गोता लगा दिया। बाजार में लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक गिर कर 83,578.56 अंक के स्तर तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 244.44 अंक की गिरावट के साथ 83,633.73 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

 

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 107.10 अंक उछल कर 25,897.35 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही ये सूचकांक मामूली बढ़त के साथ 25,899.80 अंक तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद बिकवाली शुरू हो जाने के कारण इसकी चाल में गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक गिरकर 25,700.85 अंक तक आ गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद निफ्टी 83 अंक टूट कर 25,707.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

 

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 301.93 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ 83,878.17 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 106.95 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की उछाल के साथ 25,790.25 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

 

————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com