पूर्वी दिल्ल : वेस्टर्न रेंज एकादश ने रक्षक कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में वेस्टर्न रेंज ने ईस्टर्न एकादश को 4 रनों से हराया। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टर्न एकादश ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में ईस्टर्न एकादश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी। मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पुलिस आयुक्त अमुल्य पटनायक ने कहा कि यह पर्यावरण व यमुना को स्वच्छ बनाने सकारात्मक प्रयास है, और खेल के माध्यम से तनाव भी कम होता है। जितने के बाद खिलाड़ियों को पुलिस कमिश्नर ने सर्टिफिकेट और शिल्ड देकर सम्मानित किया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal