नए साल के अवसर पर ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से उनके निवास किरबिली हाउस पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री के साथ फोटो भी खिंचवाई। प्रधानमंत्री ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और टिन पेन के साथ अलग से भी फोटो खिंचवाई। इसकी जानकारी बीसीसीआइ और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दोनों ने अपने ट्विटर पेज पर साझा की है। 
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई भारतीय टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। टी-20 सीरीज के बराबरी पर छूटने के बाद टीम ने चार मैचों कि बार्डर-गवास्कर टेस्ट सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है। अगला टेस्ट मैच तीन से सात जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 12 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal