लखनऊ : लखनऊ जिला चेस अकादमी व एक्सीलिया स्कूल के तत्वावधान में द्वितीय श्रीमती एडी पाठक स्मारक ओपन प्राइजमनी एक्सीलिया शतरंज चैंपियनशिप आगामी पांच से छह जनवरी तक ओमैक्स सिटी, रायबरेली रोड शहीद पथ स्थित एक्सीलिया स्कूल (अंबेडकर यूनिवर्सिटी के सामने) में आयोजित की जाएगी। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन से सम्बद्ध इस चैंपियनशिप के बारे में स्कूल के महाप्रबंधक शेखर वार्ष्णेय ने बताया कि चैंपियनशिप में 51 हजार रूपए की इनामी राशि दांव पर होगी। स्विस सिस्टम और फिडे नियमों के तहत सात राउंड की इस चैंपियनशिप में ओपन श्रेणी के साथ बालक व बालिका के पांच आयु वर्गो अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11, अंडर-15 व अंडर-19 में आयोजित की जाएगी। इसी के साथ सर्वश्रेष्ठ स्कूल की टीम को भी ट्राफी दी जाएगी। इस चैंपियनशिप में 51 हजार रूपए की प्राइजमनी के साथ, 36 ट्राफियां व 12 मेडल खिलाड़ियों के मध्य बांटे जाएंगे। इस चैंपियनशिप में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। चैंपियनशिप में खेलने के इच्छुक स्कूल खिलाड़ी मोबाइल न. 8004924585, 6393337099, 9169359849, 842966407 से संपर्क कर सकते है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal