नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी की तैयारियों को लेकर 7 फरवरी को पार्टी महासचिवों व राज्यों के प्रभारियों और 9 फरवरी को राज्यों के पार्टी अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में पार्टी नेताओं को पत्र लिखकर जानकारी देते हुए उन्हें तय समय पर बैठक में उपस्थित रहने को कहा है। कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा के साथ ही चुनावी रणनीति का खाका तैयार किया जाएगा। इस बैठक में नवनियुक्त कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकती हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal