नई दिल्ली : राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग की कंसल्टेंट डॉक्टर पूनम वोहरा खुदकशी मामले में गुरुवार को पुलिस ने आरएमएल अस्पताल के तीन वरिष्ठ डॉक्टरों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल महिला डॉक्टर ने मरने से पूर्व सुसाइड नोट में इन तीनों डॉक्टरों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मानसिक रूप से परेशान होने की बात लिखी थी। नई दिल्ली जिले के डीसीपी मधुर वर्मा के अनुसार जिन डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया उनमें आरएमएल अस्पताल रेडियोलॉजी विभाग के तीन डॉक्टर शामिल हैं। मामले की जांच जुड़े एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश का कहना है कि इन तीनों डॉक्टरों के अलावा रेडियोलॉजी विभाग के अन्य डॉक्टरों, महिला डॉक्टरों के सहकर्मियों व रिश्तेदरों से भी पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
डॉ पूनम वोहरा के शव का शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। हालांकि पहले आरएमएल में पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया गया था लेकिन गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया गया। डॉ पूनम वाहेरा के माता-पिता दिल्ली में ही रहते हैं। उनके कुछ रिश्तेदार अमेरिका में रहते हैं। उन्हें भी सूचना दी गई है। शुक्रवार वे दिल्ली आ जाएंगे। फिर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी। खुदकुशी करने वाली 52 वर्षीय डॉ पूनम आरएमएल के पीछे केंद्रीय कर्मचारी आवासीय परिसर में पति चिरंजीव वोहरा, 17 साल की बेटी व 15 साल के बेटे के साथ रहती थी। पति प्राइवेट फर्म में नौकरी करते हैं। बुधवार को पति-पत्नी दोनों ने छुट्टी ले रखी थी। दोपहर में पति किसी काम से बाहर गए थे और बच्चे स्कूल में थे तभी डॉ पूनम ने पंखे से लटककर खुदकशी कर ली थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal