कोलिन मुनरो की आतिशी पारी, 72 रन में लगाये 5 चौके 5 छक्के
हैमिल्टन : कोलिन मुनरो के आतिशी अर्धशतक (40 गेंदों पर 72 रन, पांच चौके, पांच छक्के) तथा टीम साइफर्ट (43) व कोलिन डी ग्रैंडहोम (30) की धमाकेदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने तीसरे एवं निर्णायक टी-20 मैच में भारत के सामने जीत के लिए 213 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 212 रनों का विशाल स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड को साइफर्ट और मुनरो ने तेज शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 80 रन जोड़े। 80 के कुल स्कोर पर साइफर्ट 43 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर महेन्द्र सिंह धोनी द्वारा स्टम्प आउट हुए।
इसके बाद 135 के कुल स्कोर पर कुलदीप यादव ने मुनरो को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया। कप्तान केन विलियमसन 27 रन बनाकर 150 के कुल स्कोर पर खलील अहमद की गेंद पर कुलदीप यादव को कैच देकर आउट हुए। 193 के कुल स्कोर पर कोलिन डी ग्रैंडहोम(30) को भुवनेश्वर कुमार ने धोनी को हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया। डारेल मिचेल 19 और रॉस टेलर 14 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने दो, खलील अहमद और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट लिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal