मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख आर्थिक मदद की घोषणा
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार करोलबाग के अर्पित होटल में मंगलवार को लगी भीषण आग में मरने वालों के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना स्थल का दौरा करने के बाद घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि होटल ‘अर्पित’ में आग लगने से 17 लोगों की मौत हुई है जबकि दो लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। इसकी जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि जांच में ये पता करने की कोशिश की जाएगी कि लोगों की मौत किस कारण हुई है। इस बिल्डिंग और होटल में हुई किसी नियम के उल्लंघन की भी जांच होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय विधायकों और अधिकारियों के माध्यम से पता चला कि इस क्षेत्र में नियमों के उल्लंघन कर चलने वाले और भी कई होटल हैं। इस घटना के जांच की रिपोर्ट आ जाने के बाद उन पर भी कार्यवाही की जाएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal