जम्मू : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलवामा जिले में अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में गुरूवार को आतंकी हमले में घायल हुए 30 जवानों में से चार गम्भीर रूप से घायल जवानों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। अस्पताल में शहीद हुए जवानों के साथ ही अब इस हमले में शहादत पाने वाले जवानों की संख्या 48 हो गई है। गुरूवार को हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे जबकि इस दौरान 30 जवान घायल हुए थे।
शुक्रवार को श्रीनगर के बादामी बाग सैन्य छावनी स्थित सेना के 92 बैस अस्पताल में गम्भीर रूप से घायल चार और जवानों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बाकी घायल जवानों का उपचार अस्पताल में जारी है। एक अधिकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह सैन्य अस्पताल में उपचार के दौरान चार और सीआरपीएफ के जवानों ने दम तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इस हमले में 48 जवान शहीद हो गए हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal