नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन को हरी झंडी दिखाई। मैराथन के सभी श्रेणियों में कुल 18 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। पूर्ण-मैराथन में 2,000, हाफ-मैराथन में लगभग 6,000, पांच किमी में 5,500 और 10 किमी में 4500 धावकों ने हिस्सा लिया। मैराथन के फ्लैग-ऑफ से पहले पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। मैराथन का आयोजन चार वर्गों- 42.195 किलोमीटर पूर्ण मैराथन, 21.095 किमी. हॉफ मैराथन, 10 किमी और पांच किमी स्वच्छ भारत रन में किया गया।
इस अवसर पर सचिन ने कहा कि भारत को फिट और स्वस्थ होना चाहिए। मैराथन में बेहतर प्रदर्शन के लिए यह सुंदर मौसम है और मुझे उम्मीद है कि ज्यादातर लोग इसका आनंद लेंगे। सचिन ने एक पहल के तहत पुश-अप्स भी किए। इसके माध्यम से अर्जित पैसे पुलवामा हमले के शहीद जवानों के परिजनों के लिए बनाए गए पोर्टल ‘भारत के वीर’ पर दिए जाएंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal