पहला वनडे : ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर पिछला हिसाब चुकाया
हैदराबाद : टीम इंडिया ने पहले एकदिनी क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को हराकर पिछली हार का हिसाब चुका लिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत ने मेहमान टीम को छह विकेट से हरा दिया है। हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और केदार जाधव ने 141 रन की शानदार साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई। भारत ने अपनी पारी में 10 गेंद शेष रहते ही निर्धारित लक्ष्य को पा लिया। 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और केवल चार रनों के कुल स्कोर पर शिखर धवन कुल्टर नाइल की गेंद पर ग्लैन मैक्सवेल को कैच थमा बैठे। धवन खाता भी नहीं खोल पाए।
इसके बाद कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। 80 रनों के कुल स्कोर पर विराट कोहली(44) को एडम जाम्पा ने पगबाधा कर भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया। कूल्टर नाइल ने 95 के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा को कप्तान एरोन फिंच के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को तीसरा झटका दिया। रोहित ने 37 रन बनाए। इसके बाद जाम्पा ने 99 के कुल स्कोर पर अंबाती रायडू को एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराकर मैच में अपना दूसरा विकेट लिया। रायडू ने 13 रन बनाए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी(59 रन) और केदार जाधव(81 रन) ने नाबाद अर्धशतक लगाते हुए टीम को जीत दिला दी।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने (50) बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। ख्वाजा के अलावा मार्कस स्टॉयनिस ने 37, मैक्सवेल ने 40, नाथन कुल्ट नाइल ने 28 और एलेक्स कैरी ने नाबाद 35 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो व केदार जाधव ने 1 विकेट लिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal