नई दिल्ली : केन्द्र सरकार ने शनिवार को देश के सभी एयरपोर्ट और एयरलाइंस को निर्देश दिया है कि वह अपने सुरक्षा घेरे को और अधिक चाक चौबंद करें। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने इस संबंध में सभी राज्यों के आला पुलिस अधिकारियों, एयरलाइन और एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे अधिकारियों और केन्द्रीय उद्योगिक सुरक्षा बलों के आला अधिकारियों को अलर्ट जारी कर सुरक्षा घेरा बढ़ाने का निर्देश दिया है। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, पुलवामा हमले और उसके बाद के घटनाक्रम को देखते हुए यह सुनिश्चित किया जाना जरूरी है कि नागर उड्डयन से सभी पहलुओं की सुरक्षा में बढ़ोत्तरी की जाए। नोटिफिकेशन में बीस बिन्दुओं पर आधारित सुरक्षा मानकों का जिक्र है जिनपर ध्यान देने को कहा गया है। एयरपोर्ट अधिकारियों को सलाह दी गई है कि पार्किंग, समान आवाजाही, आसपास की सुरक्षा, पेट्रोलिंग एवं निगरानी और अन्य विषयों पर कड़ी नजर रखी जाए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal