महाशिवरात्रि यानी भगवान शिव की अराधना, उपासना का विशेष दिन जिस दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इसी कारण इस दिन को विवाह के लिए बेहद शुभ माना जाता है। हर साल महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास की चतुर्दशी को धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार यह पर्व सोमवार को जो कि शिवभक्तों के लिए बेहद शुभ है।

महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखने की परंपरा होती है लोग इस दिन बिना कुछ खाए पिए या फिर केवल फल खाकर व्रत रखते हैं और भगवान शिव को प्रसन्न करने का भजन आदि भी गाते हैं। चूंकि जमाना डिजिटल हो चुका है ऐसे में लोग भजन करने की बजाए मोबाइल पर ही अपनी लोकप्रिय बोली-भाषा में भगवान शंकर के भजन सुनते हैं। ऐसे में हम महाशिवरात्रि के मौके पर भोजपुरी के चाहने वालों के लिए कुछ ऐसे चुनिंदा शिव पार्वती भजन पेश कर रहे हैं जो इन दिनों सबसे ज्यादा सुने जा रहे हैं-
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal