बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनो अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म लुका छुपी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस अच्छा कलेक्शन कर रही है। वहीं दर्शकों को भी इस फिल्म के प्रति अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर कार्तिक काफी बिजी भी चल रहे हैं। अपने फिल्म प्रमोशन जरिए कार्तिक अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब खुलासे करते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में कार्तिक ने ऑनस्क्रीन किस करने के एक सवाल पर ऐसा किया है, जिससे जानने के बाद हैरान हो जाएंगे। 
फिल्म प्रमोशन के दौरान जब कार्तिक से जब पूछा गया कि उनकी पहली फिल्म ‘प्यार के पंचनामा’ में उनके घर वालों ने जब उनकी पहली ऑनस्क्रीन किस देखी तो उनका क्या रिएक्शन था। इस सवाल का जवाब देते हुए कार्तिक ने खुलासा किया कि जब उनकी मां ने नुसरत भरूचा के साथ उनकी पहली ऑनस्क्रीन किस देखी तो वो काफी नाराज हो गईं। उनको इतना गुस्सा आया कि वो फिल्म देखते ही देखते रोने लगीं। कार्तिक की नानी की नाराजगी का आलम तो बिल्कुल अलग ही था। कार्तिक आर्यन के अनुसार, जब उनकी नानी ने यह सीन देखा तो उन्होंने कई हफ्तों तक उनसे बात ही नहीं की।
कार्तिक आर्यन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि मैंने फिल्म प्यार का पंचनामा के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। उन दोनों का कहना था कि एक तो मैंने पढ़ाई छोड़ दी है और ऊपर से मैं ऐसे सीन्स दे रहा हूं।
आपको बता दें कार्तिक आर्यन ने अदाकारा नुसरत भरूचा के साथ ‘प्यार का पंचनामा’, ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘आकाशवाणी’ में काम किया है। दर्शकों को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आती है। ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। वहीं फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal