बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है। फिल्म 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो गई है। कंगना कुछ दिनों पहले फिल्म की सक्सेस पार्टी करने वाली थी, लेकिन फिर पुलवामा आतंकी हमले की वजह से उन्होंने ये पार्टी कैंसल कर दी थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि कंगना वो सक्सेस पार्टी जल्द ही करने वाली हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना के प्रवक्ता ने कहा, ‘उस समय पुलवामा हमले के चलते पार्टी कैंसल कर दी गई थी, लेकिन इस बार जश्न के लिए हमारे पास दोहरी वजह है क्योंकि हमारा हीरो पायलट अभिनंदन वापस आ गया है।’
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है। फिल्म 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो गई है। कंगना कुछ दिनों पहले फिल्म की सक्सेस पार्टी करने वाली थी, लेकिन फिर पुलवामा आतंकी हमले की वजह से उन्हो
अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा है कि उनकी जिंदगी में कोई है जिसके साथ वह जिंदगी में आगे बढ़ने का सपना देख रही है। मतलब अगर सब कुछ सही रहा तो कंगना जल्दी फैंस को अपनी शादी की खबर सुनाएंगी।
कंगना ने इस इंटरव्यू में कहा है कि, ‘मेरी जिंदगी में कोई है। मेरे लिए मैं इस वक्त जहां पर हूं मुझे रेगुलर डेटिंग की जरुरत नहीं है। मैं उम्र के उस पड़ाव पर हूं जहां मुझे ऐसी कम्पेनियनशिप की जरुरत है जोकि मुझे जिंदगी में इंस्पायर करें।’ शादी के सवाल पर कंगना ने कहा कि वह जरुर शादी करेंगी और फैमिली भी आगे बढाएगी।
इससे आगे कंगना ने कहा है कि, ‘मेरा भी रोमांटिक साइड है। मुझे लगता है कि एक आर्टिस्ट के तौर पर आपके अंदर एक डिजायर होना चाहिए। मुझे नहीं याद है कि मैं कभी जिंदगी में बिना प्यार के रही हूं। प्यार के रिश्ते में मुझे काफी खराब अनुभव मिला है लेकिन मैं जिंदगी में जल्दी आगे बढ़ जाती हूं।’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal