बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का 23 मार्च को बर्थडे है. आपको बता दें कंगना अपने ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए होमटाउन मनाली जाएंगी. यहां कंगना अपने परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताकर जन्मदिन सेलिब्रेट करना चाहती हैं. लेकिन हाल ही में ये जानकारी सामने आई है कि बर्थडे के पहले कंगना रनौत ने अपने लिए एक अनोखा सरप्राइज प्लान किया है. सूत्रों की माने तो कंगना ने 10 दिन तक मौन रहने का तय किया है. जी हाँ… और उन्होंने ये साइलेंट जोन प्रोग्राम खुद को एक बर्थडे प्रेजेंट के तौर पर दिया है.
जानकारी के मुताबिक कंगना 23 मार्च को होने वाले अपने बर्थडे के 10 दिन पहले कोयंबटूर में स्पेशल मेडिटेशन के लिए जा रही हैं. जी हाँ… इस बारे में कंगना ने बताया कि, ‘मैं जो प्रोग्राम मैं अटेंड करने जा रही हूं बहुत एडवांस है. मैं लंबे वक्त से इसे करने की प्लानिंग कर रही थी लेकिन इस बार मेरे बर्थडे के ठीक पहले इसे करना फाइनल हुआ है. मौन रहना एक बड़ा कमिटमेंट है, यही मेरा सबसे बड़ा बर्थडे प्रेजेंट है.’
इतना ही नहीं कंगना ने ये भी बताया कि वह अपने एक्सरसाइज रुटीन में रोजाना योगा करती हैं. इस बारे में उन्होंने कहा है कि, ‘मैं लंबे समय से योगा कर रही हूं. लेकिन जो रिट्रीट प्रोग्राम मैं अब अटेंड करने जा रही हूं इसके लिए 6 महीने की तैयारी चाहिए होती है, जिससे आप सही प्रोग्राम के दौरान जरूरी योगा पॉश्चर कर सकें. ‘ आपकी जानकारी के लिए बता दें कुछ दिन पहले ही कंगना की फिल्म मणिकर्णिका रिलीज़ हुई थी जिसने अच्छी कमाई अपने नाम की है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal