वासन बाला द्वारा निर्देशित ‘मर्द को दर्द नहीं होता है’ के ज़रिए जानी-मानी अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फ़िल्म में एक ऐसे शख़्स की कहानी दर्शायी गई है जो एक दुर्लभ किस्म की बीमारी से जूझ रहा है. इसके चलते उसे किसी भी तरह का दर्द नहीं होता है और यही वजह है कि वो एक ऐसा मर्द कहलाता है जिसे दर्द नहीं होता है !
बहरहाल, फ़िल्म के ताज़ा टीज़र में अभिमन्यु कुछ ऐसे सवाल उठाते दिखाई देंगे जो हर किसी के भी दिमाग में एक बार ज़रूर आएंगे – नया हीरो है, कौन देखेगा पिक्चर? एक ओर जहां फ़िल्म का हीरो इस तरह के सवाल उठा रहा है, तो वहीं फ़िल्ममेकर ने इस फ़िल्म को मिस नहीं करने के लिए पांच ख़ास वजहें बताईं हैं.
पहले रिलीज़ किए गए टीज़र में फ़िल्म की फ़ीमेल लीड राधिका मदान को नेपोटिज़्म (भाई-भतीजावाद) और पेट्रियाकी (पितृसत्तात्मक व्यवहार) किक करते हुए देखा गया था. वो भी ऐसे जगह पर जहां सबसे ज़्यादा दर्द होता है. उनकी इस हरकत ने लोगों को हैरान तो ज़रूर कर दिया था. ऐसा ही कुछ दूसरे टीज़र में अभिमन्यु ने भी कर दिया है.
आरएसवीपी मूवीज़ द्वारा प्रोड्यूस की गई ‘मर्द को दर्द नहीं होता है’ 21 मार्च, 2019 को देशभर में रिलीज़ होगी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal