लखनऊ : क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ एवं जिला बैडमिन्टन संघ के समन्वय से सबजूनियर बालक/बालिका बैडमिन्टन का जिला स्तरीय चयन के लिए ट्रायल 6 मार्च को केडीसिंह बाबू स्टेडियम में दोपहर दो बजे से होंगे. इस ट्रायल में वही बालक व बालिका भाग ले सकती है जिनकी आयु एक जनवरी 2002 के बाद जन्म हो, वह नगर निगम द्वारा प्रद्दत जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड सहित चयन में भाग ले सकते है. जिला स्तर पर चयनित बालक व बालिकाओं को सात मार्च को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दोपहर दो बजे से होने वाले मण्डलीय ट्रायल में भाग लेना होगा. चयनित मण्डलीय टीम गौतमबुद्वनगर में 10 से 12 मार्च तक होने वाली राज्य स्तरीय सबजूनियर बालक व बालिका बैडमिन्टन प्रतियोगिता में भाग लेगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal