सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को दी चेतावनी
कोर्ट ने कहा था कि हम जानते हैं कि हरियाणा सरकार ने ऐसा बिल्डरों के पक्ष में किया है। ऐसा करना जंगलों को खत्म करना होगा। इसीलिए हमने पहले चेतावनी दी थी लेकिन हरियाणा सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है और हमारे आदेश का उल्लंघन करते हुए कानून पारित किया है। 11 दिसंबर,2018 को फरीदाबाद में दिल्ली की सीमा से सटे कांत एनक्लेव में अवैध निर्माण के मामले में हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में मुआवजे की राशि जमा की थी। सुनवाई के दौरान हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी पेश हुए थे। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने हरियाणा के मंगर गांव के पास चल रहे निर्माण कार्य पर हैरानी जताते हुए कहा था कि दक्षिण में ऐसे जंगल हैं, जहां लोग अपने जूते उतारकर जंगल में जाते हैं और यहां हम जंगलों के साथ क्या कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी को मामले को देखने का निर्देश दिया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal