इंडियन वेल्स : अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। तीसरे दौर के मुकाबले में सेरेना बीच मैच से ही हट गईं। तीसरे दौर में विलियम्स का सामना स्पेनिश खिलाड़ी गर्बिने मुगुरुजा से था। इस मैच में वह 6-3, 1-0 से पीछे चल रही थीं। विलियम्स ने स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण मैच से हटने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि मैच से पहले भी मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही थी और मुकाबले के दौरान मेरा स्वास्थ्य खराब हो गया। मुझे चक्कर आए और अधिक थकान महसूस हुई। स्कोर से भले ही यह लगे कि मैंने अच्छी शुरुआत की लेकिन मैं शारीरिक रूप से अच्छा महसूस नहीं कर रही थी, इसलिए रिटायर होने का फैसला लिया। साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद विलियम्स का यह पहला टूर्नामेंट था। वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई थीं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal