उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है. लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा, ‘उन्नाव में बीजेपी को मैंने खड़ा किया है. मेहनत और पैसा लगाकर इस क्षेत्र में मैंने मेहनत की है.’ उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘अगर मुझे यहां से टिकट नहीं मिला तो पार्टी को इसके परिणाम भुगतने होंगे.’
बता दें कि चुनाव आयोग ने लोकसभा और चार राज्यों (आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम) में विधानसभा के चुनाव का कार्यक्रम 10 मार्च को घोषित कर दिया है.
इस कार्यक्रम के तहत 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में मतदान होगा. मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी. 2014 में 16वीं लोकसभा का चुनाव नौ चरण में कराया गया था. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 18 मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया शुरु हो जाएगी. जो कि 23 मई को मतगणना के बाद 27 मई को पूरी होगी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal